शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009

मिआमी से कीवेस्ट तक का सफर

कीवेस्ट को फ्लोरिडा का सबसे प्यारा शहर कहा जा सकता है। प्यारा इसलिए कयोंकि यहाँ आने के बाद आपको इस शहर से प्यार हो जाएगा और आप यहीं के होकर रह जाना चाहेंगे। बैसे ये पोस्ट 'मिआमी से कीवेस्ट' तक के सफर के बारे में हैं, फिर भी मैं बार बार कीवेस्ट के बारे में लिखने के लिए बेकल हो रहा हूँ। मेरा फ्लोरिडा ट्रिप सिर्फ़ और सिर्फ़ कीवेस्ट के कारण ही बन पाया।
कीवेस्ट को अमेरिका का साऊथमोस्ट पॉइंट कहा जाता है। आप नीचे के चित्र में देख सकते हैं, क्युबा इस पॉइंट से सिर्फ़ ९० माइल की दुरी पर है। कहते है, किसी ज़माने में क्युबा से बहुत सारे लोग गैरकानूनी रूप से इसी समुद्र के रास्ते से अमेरिका आए थे। वैसे यहाँ आने का एक सुगम और आसान रास्ता भी है। आप बड़े आराम से मियामी से कीवेस्ट का सफर तय कर सकते हैं। कीवेस्ट से मियामी लगभग १२९ माईल या २०७ किलोमीटर की दुरी पर है। मियामी से निकलते ही ओवरसीज़ हाइवे आ जाता है जो की १२७ मील लंबा है। ये हाइवे १७०० टापूयों को जोड़ता है। कीवेस्ट उसी १७०० में से इक टापू है। नीचे के तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे आप 'B' (miyami) से 'A' (Keywest) तक का सफर तय करते हैं। इस रास्ते के इक तरफ़ 'बे आफ मक्सिको' है और दूसरी तरफ़ 'अटलांटिक ओसियन'। आप महसूस कर सकते हैं इस पतले से रास्ते से कार ड्राइव करना और रास्ते के दोनों तरफ़ समुन्द्र के बहने का दृश्य कितना आनंदमय होगा। रास्ते में आप रुक भी सकते हैं और फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। रास्ते में आपको कई सारे आधुनिक तरीके से बनाये हुए ब्रिज मिलते हैं। ये ब्रिज छोटे छोटे टापुओं को इक दुसरे से जोड़ते है और आपका मन मोहते है। कई सारे टूरिस्ट और लोकल आपको इस ब्रिज पर फिशिंग करते दिखेंगे। कीवेस्ट आने से पहले आपको कीलार्गो, इस्लामोरादा, मेराथन और पाइन-की जैसे आबादी बाले टापू दिखेंगे। रास्ते में कई सारे छोटे बड़े होटल भी हैं। खाने-पीने की भी अच्छी व्यबस्था है। कई सारे फ़ूड ऑप्शन्स आपके पास होता है। अगर कुछ न मिला तो फिश और सी-फ़ूड तो मिल ही जायेंगे। वाटर स्पोर्ट्स के लिए कीवेस्त को जन्नत कहा गया है। नीचे का चित्र मियामी से कीवेस्ट जाते समय का है। आपको ऐसे कई जगह मिलेंगे जहाँ से आप समुन्द्र का फोटोग्राफ ले सकते हैं.
मियामी से कीवेस्ट अपनी कार से ड्राइव करने पर ४ घंटे लगते हैं और ये ४ घंटे का पूरा सफ़र प्राकृतिक नजारों से भरी पड़ी है। दूर दूर तक समुन्द्र की लहरों का फैलाव और ठंडे ठंडे हवा का आपसे टकराना इक सुखद अनुभव है। ड्राइव करते समय सिर्फ ये ध्यान रखना है की आप सिंगल लेन पर ड्राइव कर रहे हैं और यहाँ अधिकतम स्पीड 45 mph ही है। फ्रीवे पर आप 70-75 mph के स्पीड से कार चलाते हैं, इसलिए ये जरुरी है की आप ओवरसीज़ हाइवे पर अपनी आदत बदल ले और कार कण्ट्रोल में चलायें। पेट्रोल के लिए रास्ते में काफी आप्शन है, फिर भी मियामी से टैंक फुल करके चलना अच्छा रहेगा। मैं फ्लोरिडा के पुरे सफ़र में SONATA V6 ड्राइव किया। मेरे समझ से ये ड्राइव काफी मेमोरेवल रहा। अगर मौका मिले तो मैं फिर से मियामी से कीवेस्ट तक का ड्राइव करना चाहूँगा। अगले अंक में मैं कीवेस्ट के बारे में और लिखना चाहूँगा। वहां मैंने जो वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ़ उठाया उनका वर्णन करूँगा। वैसे कीवेस्ट का सनसेट भी काफी लुभावना है। अगर आपको और जानकारी चाहिए तो कमेन्ट अवश्य करे।

1 टिप्पणी: